13 मई की रात अरुण जेटली स्टेडियम पर पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित हुआ। वही मुकाबले के बाद करे तो दिल्ली कैपिटल के कप्तान डेविड वॉर्नर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय करते। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने
दिल्ली कैपिटल को 167 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में दिल्ली कैपिटल सिर्फ 136 रन बना पाती है और इस मुकाबले को 31 रनों से हार जाती है।
प्रभसिमरन ने जड़ा शानदार शतक
दोस्तों इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन शानदार शतकीय पारी खेलने में सफल होते हैं। उन्होंने कमाल की पारी खेलते हुए 65 गेंदो में 103 रनों की शानदारी पारी खेली। उनकी पारी में 10 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.46 का रहा।
तूफानी पारी का श्रेय इस खिलाड़ी को दिया
महज 22 साल की उम्र में अपना पहला आईपीएल शतक जमाया। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। इसी बीच उन्होंने अपने शानदार खेल के लिए सीनियर खिलाड़ी को श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि,
“हमने शीर्ष पर कुछ विकेट गंवाए थे, इसलिए हमारी योजना खेल को थोड़ा गहराई तक ले जाने की थी। मैं लंबे समय से टीम के साथ हूं और जब आपको लगातार मौके मिलते हैं तो आपको इसका फायदा उठाना होता है। शुरुआत में विकेट थोड़ा कठिन था और योजना कुछ साझेदारी बनाने और फिर कुछ गेंदबाजों को निशाना बनाने की थी।
मैं सीनियर खिलाडिय़ों से भी बात करता हूं, जो मुझसे कहते रहते हैं कि मैं खेल को गहराई तक ले जाऊं और शुरुआत करने पर इसे बड़ा बनाऊं। अवसरों के लिए प्रबंधन का वास्तव में आभारी हूं।”