SRH vs MI: आईपीएल का 25वां मुकाबला सनराइज़र्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच खेला जा रहा है. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान 192 रन बनाए. जिसमें कैमरून ग्रीन ने नाबाद रहते हुए 64 रनों की अहम भूमिका निभाई. जिसकी वजह से MI इतना बड़ा टोटल खड़ा कर सकीं. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के बल्लेबाज MI की गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आए. जिसकी वजह से यह मुंबई ने यह मुकाबला 14 रनों से अपने नाम कर लिया.
अर्जुन की कातिलाना गेंदबाजी के आगे ढेर हुयी हैदराबाद, हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मैच में मुंबई ने छीनी जीत, 14 रन से लगाई जीत की हैट्रिक-
वैसे तो आईपीएल 2023 में लास्ट ओवर में आप 30 रन भी चेस करते हुए देखे होंगे मगर आज सचिन के बेटे ने कमाल कर दिय अर्जुन तेंदुलकर ने 2 ओवरो में 7 की शानदार औसत से 14 रन खर्च किए. जबकि पीयूष चावला 2 और कैमरून ग्रीन ने 1 विकेट लेकर हैदराबाद को बैकफुट पर धकेल दिया. वहीं अर्जुन नें 20 वें ओवर में किफाती गेंदबाजी की और अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट भी ले लिया.